Former Australian captain Ricky Ponting recently spilled beans on his decision to quit captaincy for Australia post the 2011 World Cup.Despite scoring a century in the quarter-finals against India at Ahmedabad, Ponting’s team crashed out of the tournament, as India won the match by five wickets.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे सफल कप्तानों में से एक है, उनकी कप्तानी में साल 2003 और 2007 में लगातार दो विश्व कप भी जीते। उन्होंने टीम को 2006 चैंपियंस ट्रॉफी भी दिलाई। पोंटिंग ने साल 2011 में कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अब खुलासा किया है कि आखिर क्यों अचानक उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
#RickyPonting #2011WorldCup #Australiancaptain